समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में अवैध प्लाटिंग पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सख्त हो चला है। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी बाजपेयी के निर्देश पर अवैध प्लॉटिंग का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम गौजाजाली उत्तर में हेमन्त सिंह बोरा, जगदीश सिंह बोरा व कृष्ण प्रसाद सिंह बोरा द्वारा किये गये अवैध प्लॉटिंग का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर ने प्राधिकरण कार्यालय में छापेमारी कर अधिकारियों को अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।