समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के गोरापड़ाव स्थित स्टोन क्रेशर के पास सोमवार को एक दर्दनाक घटना में 7 वर्षीय बालक अरविंद की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अरविंद अपने पिता राधेश्याम कश्यप के साथ स्कूल जा रहा था, तभी एक 18 टायरा ट्रक सड़क पर बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित हो गया और बालक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के टायर से गंभीर रूप से घायल अरविंद को स्थानीय लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। क्षेत्रवासियों ने गुस्से में आकर स्टोन क्रेशर के गेट के पास सड़क पर दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। महिलाएं भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गईं और सड़क के निर्माण की मांग करने लगीं। उनका कहना था कि लालकुआं स्टोन क्रेशर के वाहनों की भारी आवाजाही से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी ने इसकी मरम्मत या निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। बाद में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों से बात की और उन्हें समझाया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उचित मुआवजा दिलाने के साथ-साथ सड़क निर्माण के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।