समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी रिटायर्ड इंजीनियर अखिल गुरुरानी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में घायल उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के गोरखपुर वार्ड में रहते थे। बीती शनिवार को वह अपनी पत्नी भावना के साथ कार में सवार होकर फरीदाबाद बेटी से मिलने जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक फैक्ट्री के पास पहुंची ही थी कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए फरीदाबाद ले गए, जहां उपचार के दौरान अखिल गुरुरानी की मौत हो गई।