समाचार शगुन डेस्क हल्द्वानी
कुमाऊं में सोमवार सात अक्टूबर हादसों के नाम रहा। पिथौरागढ़ में स्कार्पियो खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं रामनगर में बाइक सवार मां-बेटे की अनियंत्रित डंपर के कुचलने से मौत हो गई। वहीं पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में शट-डाउन लिए जाने के बावजूद फाल्ट सही कर रहे बिजली विभाग के लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। उसका नाम मदन बताया गया है। लाइनमैन के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के नजदीक कनारीपाभैं-नैनीसैनी सड़क पर आज पूर्वाह्न एक स्कार्पियो गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जिले के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सोमवार सुबह दौला निवासी कैलाश कापड़ी (42) पुत्र मथुरा दत्त कापड़ी, दीपक नगरकोटी (46) पुत्र जगदीश नगरकोटी और मखौलीगांव निवासी महेंद्र नगरकोटी (32) पुत्र दयालु नगरकोटी स्कार्पियो से खड़क्यामानू मंदिर के लिए निकले। इसी बीच उनकी कार 800 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पहुंचाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं नैनीताल जिले के रामनगर पीरुमदारा में सोमवार की सुबह 6 बजे बाइक सवार फैजान (25) पुत्र जलिस निवासी भावपुरा रामपुर उत्तर प्रदेश अपनी मां जैनब (45) के साथ टांडा मल्लू रामनगर अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने घर भावपुर रामपुर को जा रहा था कि पीरुमदारा चौराहे पर बाइक को 18 टायरा डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया।