उत्तराखंड में यहां तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, हल्द्वानी निवासी महिला समेत तीन की मौत, 26 घायल, घायलों की सूची देखें

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 

चारधाम यात्रा मार्ग में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस बीती मंगलवार की देर रात हादसे का शिकार हो गई। हादसे में हल्द्वानी निवासी महिला समेत तीन की मौत हो गई जबकि चालक  व परिचालक समेत 26 तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें अधिकांश रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के निवासी हैं। देर रात जैसे ही पुलिस और प्रशासन को गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने की सूचना मिली। तत्काल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। दुर्घटनास्थल के पास हरसिल और गंगनानी से मेडिकल टीमें भी एंबुलेंस के साथ तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों की सक्रियता से थोड़े समय में ही रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया।

एक महिला ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बस में 27 तीर्थयात्री और चालक, परिचालक समेत 29 लोग सवार थे। घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में लाया गया। हादसे में दीपा पत्नी महेंद्र चंद्र, निवासी हल्दूचौड़ हल्द्वानी समेत तीन की मौत हो गई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here