समाचार शगुन उत्तराखंड
डंपर से कुचलकर युवा व्यवसाई की मौत हो गई। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत मे युवा व्यवसाई लव साह 33 वर्ष बीती शुक्रवार की रात बर्फबारी व वर्षा के बीच दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात लव के पास किसी परिचित का फोन आया और बाजार में मिलने की बात कही। इस पर लव परिजनों को बताकर पैदल ही सदर बाजार पहुंचा, लव दोस्त से बातों में लगा था तभी घिघारीखाल की ओर आ रहे डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे लव की मौके पर ही मौत हो गई।



