समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
अल्मोड़ा-भवाली हाईवे पर डाकारोली के पास खाई में गिरने से अल्मोड़ा में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। खटीमा के खेतलसनड़ा निवासी हेड कांस्टेबल छुट्टी बिताने के बाद बाइक से बीती सोमवार आठ दिसंबर की रात वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर बाइक गिरी देखकर पुलिस को सूचित किया। बाइक सवार खाई में गिरा मिला। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाइक सवार को खाई से रेस्क्यू कर सीएचसी भवाली भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का की शिनाख्त 46 वर्षीय उमेश सिंह कुंवर पुत्र पुष्कर सिंह कुंवर निवासी खेतलसनड़ा खटीमा के रूप हुई।



