समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के केलाखेड़ा में रुद्रपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार फायर ब्रिगेड कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक बेतालघाट नैनीताल जिला का निवासी था। बीते मंगलवार 30 सितंबर को हाईवे स्थित लेवडा नदी पुल होटल सेवन हेवन के सामने वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार 56 वर्षीय डूंगर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस डायल 112 गाड़ी से घायल को उपचार के लिए सीएचसी बाजपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक डूंगर सिंह फायर सर्विस में कार्यरत थे जो गढ़वाल सभा काशीपुर अपने निवास से ड्यूटी के लिए पंतनगर एयरपोर्ट जा रहे थे।