दिल्ली जा रही काठगोदाम डिपो की बस से टकराए बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड रोडवेज की काठगोदाम डिपो की बस बीते‌ शनिवार की अपराह्न तीन बजे रुद्रपुर से चलकर बिलासपुर पहुंची थी कि रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित बाइक सवार चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में 25 यात्री सवार थे। जिन्हें दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया। बस यूपी पुलिस के कब्जे में है। सूचना पर काठगोदाम डिपो के अधिकारी बिलासपुर गये और पुलिस अधिकारी से मिले। यह सीएनजी बस अनुबंधित है, चालक पुलिस की हिरासत में है। बस के टायर से बाइक टकराई है, सिर पर चोटी लगने से युवक की मौत हुई है। बताया गया कि अभिलाष मंडल (46) निवासी ग्राम अशोकनगर मानपुर ओझा पत्नी को रुद्रपुर से दवाई दिलाकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here