समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में फतेहपुर-बसानी मार्ग पर उफनाए नाले में तीन लोग बह गए, जिनमें से एक का शव सोमवार चार अगस्त को बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से फतेहपुर बसानी मार्ग पर देर रात उफनाए बरसाती नाले को पैदल पार करने के प्रयास में एक व्यक्ति हाथ छूटने पर नाले के तेज वहाब में बह कर दूर निकल गया। उसके दो साथियों को तो बचा लिया गया लेकिन तीसरे का कुछ पता नहीं लगा। सोमवार की सुबह चलाए गए अभियान के दौरान नाले में बहे व्यक्ति का शव घटना स्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त योगेश सुयाल (32) पुत्र पीतांबर दत्त सुयाल निवासी पीपल पोखरा फतेहपुर जिला नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।