समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर बीती शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में रेस्टोरेंट के कारीगर की मौत हो गई। हादसे में आरटीओ रोड निवासी बैंक का सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार शीशमहल स्थित आईवोरी रेस्टोरेंट में अल्मोड़ा सूरी गांव निवासी 44 वर्षीय खीम सिंह कारीगर था। रात वह अपने साथियों के साथ गौला खनन गेट के रेलवे फाटक के पार स्थित अपने कमरे पर जा रहा था तभी काठगोदाम की ओर से आ रही स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में खीम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। साथ ही स्कूटी सवार शंकर सिंह निवासी आरटीओ रोड घायल हो गया। चिकित्सकों ने खीम को मृत घोषित कर दिया जबकि शंकर का मुखानी स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है।