समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित सेंट थेरेसा स्कूल के कक्षा एक के छात्र को शनिवार की सुबह स्कूल के सामने बुलेट सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया कि मां का हाथ पकड़कर स्कूल जा रहे सात साल के बच्चे को तेज गति से जा रहे बुलेट सवार ने टक्कर मार दी। घायल बच्चे का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत में सुधार है। स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना काठगोदाम पुलिस को दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पहचान करने का भरोसा दिलाया है।