बारातियों की बोलेरो खाई में गिरी, चार की मौत

समाचार शगुन उत्तराखंड 

कुमाऊं के नैनीताल जिले में ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी में सोमवार की दोपहर 1.30 बजे बारात की बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय लोग सड़क के बदहाल होने के चलते वाहन के खाई में गिरने की बात कह रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर धारी एसडीएम केएन गोस्वामी, खनस्यूं, काठगोदाम पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के अनुसार बारात हरीशताल से पटरानी की ओर जा रही थी।

————————————

हादसे में मृतकों के नाम
1- डूंगर राम (65) पुत्र किशन राम निवासी गाजा
2- पनुली देवी (60) पत्नी बालीराम निवासी पटरानी
3- दीवान राम (48) पुत्र राम लाल निवासी गलनी गाजा
4- नंदराम (65) पुत्र रामलाल निवासी पटरानी शामिल हैं।

——————————
हादसे में घायलों के नाम
चालक दयाकृष्ण (70) पुत्र पनीराम निवासी पटरानी, बरम राम (58) धर्मराम निवासी गलनी गाजा, पनीराम (40) दीवान राम निवासी पटरानी और बालीराम (70) लछी राम निवासी पटरानी के निवासी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here