समाचार शगुन उत्तराखंड
हरिद्वार में बस दुर्घटना हो गई। लोहाघाट डिपो की बस फ्लाई ओवर से उतरते हुए परिवहन निगम की बस पलटी देहरादून से हरिद्वार आ रही थी। हादसा बस स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से होने की जानकारी मिली है। बस में 12 यात्री बताये जा रहे हैं। दो यात्रियों के फैक्चर हुए हैं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल, पहुंचाया। एसपी सिटी व कोतवाल समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।