समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर अभियान चलाया गया। इस दौरान नैनीताल रोड पर खड़े फड़-ठेले जब्त करने के साथ ही 10 हजार से अधिक के चालान काटे गए। अभियान सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया। टीम में नगर निगम के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। इस बीच अभियान के दौरान नैनीताल रोड में बहुमंजिले कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट का स्वरूप परिवर्तित करते पाये जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट व संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण ने भवन का बेसमेंट सील करवा दिया।