समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रात से हो रही बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें बंद होने का क्रम जारी है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, टनकपुर-चंपावत समेत 50 से अधिक ग्रामीण मार्ग बंद हो गये हैं। आपदा प्रबंधन की ओर से राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं। सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी, पाकलैंड लगाई गई हैं। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग क्वारब और दनया-पनार के बीच टूटा है।