समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा व्यापारी हितों की आवाज को प्रखरता से उठाए जाने से प्रभावित होकर नैनीताल के शैलेस साह समेत कई वरिष्ठ कारोबारी प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े संगठन ने सभी को दायित्व सौंपे गए हैं।

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की व्यापारी हितों के लिए संघर्ष किए जाने से प्रभावित होकर संगठन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए नैनीताल के वरिष्ठ कारोबारी सहित कई व्यापारियों ने संगठन पर आस्था व्यक्त की हे संगठन के केंद्रीय सह संयोजक देवेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि नैनीताल के वरिष्ठ होटल कारोबारी और कैंची धाम ट्रस्ट से जुड़े शैलेश साह को संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया हे मल्लीताल नैनीताल के प्रतिष्ठित कारोबारी श्याम सुंदर कलेक्शन के अक्षय अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष और मनीष साह को जिला सचिव नियुक्त किया हे देवेश अग्रवाल ने बताया कि तीनों कारोबारी नैनीताल के प्रतिष्ठित हे और साथ साथ सामाजिक भी है।

संगठन की जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश सचिव शैलेश साह ने कहा प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल को नैनीताल में अधिक मजबूती से सभी व्यापारी बंधुओं को एक सूत्र में जोड़ा जाएगा तथा नैनीताल वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी व्यापारी को साथ में लेकर व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी जिससे नैनीताल ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र भवाली भीमताल कैची इत्यादि के कारोबारियों की रक्षा की जा सके। तीनों पदाधिकारियों के नियुक्ति पर संयोजक डॉ0 धर्म यादव प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जिला संयोजक प्रवीण साह सलाहकार डा रमेश पांडे कुंदन बिष्ट प्रज्ञान भारद्वाज रिषभ पाठक कुंदन रावत ललित जायसवाल जीसान धरमू बॉस सोनी सबरवाल अश्मित गुजराल आदि ने बधाई दी है।



