ज्योति अधिकारी की जेल से हुई रिहाई, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ब्लागर ज्योति अधिकारी बुधवार को जेल से रिहा हो गईं। बीते मंगलवार को हल्द्वानी में अपर सिविल जज द्वितीय की अदालत ने मुखानी थाने में दर्ज मुकदमों में उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली थी, लेकिन खटीमा पुलिस के अन्य मुकदमे में बी वारंट तामिल करने के बाद उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। बुधवार 14 जनवरी को सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें हल्द्वानी जेल से रिहा कर दिया है। बीती आठ जनवरी को ज्योति अधिकारी के खिलाफ जूही चुफाल की शिकायत पर मुखानी थाने में मामला दर्ज किया गया था। उन पर उत्तराखंड की महिलाओं और लोक देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दराती लहराने के आरोप लगे थे। पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here