समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी से बाइक में घुमने गये युवक का शव हैड़ाखान में खाई से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी 24 वर्षीय प्रवीण आर्य पुत्र चंद्र बल्लभ रुद्रपुर में डाक विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था। बीती 25 दिसंबर से वह अपनी बड़ी बहन गीता आर्य निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढूंगा के घर पर रह रहा था। बीते सोमवार को वह बाइक लेकर निकला था लेकिन दोपहर बाद उसका फोन नहीं उठा। इस पर उसके जीजा उमेश आर्य और दीदी समेत अन्य परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने काठगोदाम थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। इस पर पुलिस ने उसकी लोकेशन जांची तो वह हैड़ाखान में मिली। देर रात तक पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो उसकी बाइक बरामद हो गई लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार सुबह फिर सर्च अभियान चलाया तो हैड़ाखान बाजार के पास खाई में उसका शव बरामद हुआ। मौके से पुलिस को सल्फास के खाली पैकेट मिले हैं लेकिन सोसाइड नोट नहीं मिला है। बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के आलाधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया उसके जहर खाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी गई है।



