समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी गौलापार खेड़ा स्थित होटल में ठहरे युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार 39 वर्षीय सुखवंत सिंह ऊधमसिंहनगर जिले के पैगा काशीपुर का रहने वाला था और वह बीती रात ही अपनी पत्नी और बेटे के साथ यहां रुका हुआ था। घटना रविवार तड़के की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी भेज दिया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया कि घटना रात 12 बजे के बाद की है।



