समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की बैठक में संगठनात्मक चुनाव कराने और सदस्यता बढ़ाने का मुद्दा मुख्य एजेंडे में शामिल किया गया। बताया गया कि चुनाव नये साल फरवरी में होंगे। हल्द्वानी बस अड्डे स्थित संघ कार्यालय में शनिवार 27 दिसंबर को हुई बैठक में केंद्र सरकार के चार श्रम कानूनों का समर्थन करते हुए इनकी विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही संविदा और विशेष श्रेणी वाले कर्मियों के नियमितीकरण का मुद्दा उठाया गया। तय किया कि इस मामले में संगठन की ओर से शासन स्तर पर ठोस पैरवी की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष ललित चंद्र पांडे और संचालन मंत्री ललितमोहन पांडे ने किया। इस मौके पर संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री बालमुकुंद सुयाल, महामंत्री रामप्रीत यादव, प्रेम चंद्र दुम्का, नवनीत कपिल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, मीना जोशी, लक्ष्मण सिंह रजवार, महेश राणा आदि मौजूद रहे।



