समाचार शगुन उत्तराखंड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने गुरुवार 18 दिसंबर को 10 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। आदेश के अनुसार उप निरीक्षक कुलदीप शाह को कोतवाली पटेलनगर से स्थानांतरित कर एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक प्रमोद शाह को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से कोतवाली पटेलनगर में तैनात किया गया है। चौकी प्रभारी स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं, जिनमें उप निरीक्षक आशीष कुमार को चौकी प्रभारी लक्खीबाग से हटाकर चौकी प्रभारी आईएसबीटी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक जयवीर सिंह को थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी लक्खीबाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



