समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) का फजीहतों से पीछा नहीं छूट रहा है। पहले स्मार्ट मीटर को लेकर हुई अभद्रता के बाद मैक्स वाहन बिजली के पोल से टकरा गया। हल्द्वानी के गौलापार में बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। तेज आवाज के साथ बिजली के तार भी टूट गये। टक्कर में वाहन चालक बाल बाल बचा। इससे कुछ देर बिजली भी बाधित रही। घटना 13 दिसंबर शनिवार की रात हुई। इस मामले में विभाग की ओर से चालक के खिलाफ तहरीर सौंपी जाएगी।



