समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
डिप्लोमा इंजीनियरों की खेल प्रतियोगिताएं 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में होंगी। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से आयोजित होने वाले आयोजन में कुमाऊं भर के इंजीनियर प्रतिभाग करेंगे। खेल आयोजन समिति ने बताया कि क्रिकेट , वालीबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, मंडल-इलेवन, पिथौरागढ़, रानीखेत, चंपावत व यूएसनगर की टीम प्रतिभाग करेंगी। खेलों में लोनिवि, सिंचाई, आरडब्ल्यूडी, पेयजल निगम व जल संस्थान के इंजीनियर शामिल होंगे।




