पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के निलंबन से डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ आक्रोशित, हड़ताल की चेतावनी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने रानीखेत पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियरों को निलंबित किए जाने पर आक्रोश जताया है। महासंघ ने स्पष्ट किया कि यदि चार दिसंबर तक अभियंताओं का निलंबन वापस न लिया तो वे कार्य बहिष्कार व हड़ताल को विवश होंगे। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में तिकोनिया स्थित लोनिवि कार्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित बैठक में इंजीनियरों ने प्रदेश की विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से कार्य छीनकर बाहरी एजेंसियों को दिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने वाहन भत्ता बढ़ाने, पेयजल निगम व जल संस्थान का राजकीयकरण किए जाने, अभियांत्रिक विभागों के कार्याें में राजनीतिक हस्तक्षेप न किए जाने जैसी मांगें उठाईं। बैठक की अध्यक्ष महासंघ के शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व संचालन गणेश सिंह रौतेला ने किया। बैठक में महासंघ जिलाध्यक्ष पुष्कर आर्या, मनोज कुमार, ममता गोस्वामी, वंदना रावत, आनंद गिरि, राजेश जोशी, चंचल सिंह कोरंगा, संजय सिंह कार्की आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here