उत्तराखंडHaldwani यूपीसीएल ने स्मार्ट मीटर को लेकर जारी किया नया आदेश By समाचार शगुन डेस्क - December 2, 2025 0 93 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड यूपीसीएल ने स्मार्ट मीटर लगाने पर लगाई रोक हटा दी है। इस संबंध में निदेशक एमआर आर्य ने प्रदेश भर में आदेश जारी किए हैं। बीती 22 नवंबर को लोगों की शिकायत के बाद प्रदेश भर में कैंप लगा शिकायतें सुनी गईं।