समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचापुल के पास सोमवार की तड़के तेज रफ्तार बुलेट ने पीछे से एक टुकटुक (ऑटो) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक बुलेट सवार मृतक 35 वर्षीय चंद्रभानु त्रिपाठी निवासी द्वारहाट अल्मोड़ा था। वज्ह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आया था। बताया गया कि चंद्रभानु दिल्ली मेट्रो में कार्यरत था।



