समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन के चुनाव में सुरेश डसीला लगातार 14वीं बार अध्यक्ष व हिम्मत सिंह नयाल लगातार आठवीं बार अधिशासी निदेशक चुने गए। गुरुवार 27 नवंबर को काठगोदाम स्थित केमू यूनियन कार्यालय में डायरेक्टरों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए।



