समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखन मंडी के अंतर्गत आने वाले 16 प्राथमिक, जूनियर ,हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राजकी उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखनमंडी में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिन ब्लॉक परियोजना अधिकारी /खंड शिक्षा अधिकारी श्री तारा सिंह जी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय के शैक्षिक एवं भौतिक संसाधनों में सहयोग करने एवं विद्यालय के प्रति समाज को अपनत्व का भाव रखने के साथ ही कई बिंदुओं पर निर्देशित किया, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा *बालिका शिक्षा के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ* के अंतर्गत प्रतिभागियों को *शपथ भी दिलाई गई*
● जिसमें समाज में बेटियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने
● बालक/ बालिकाओं को समान शिक्षा के लिए प्रेरित करने
● आसपास की महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न व अहिंसा के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने
● समाज में दहेज प्रथा ,कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने, समुदाय में 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं की शादी/ निकाह नहीं होने देने और सब मिलकर अपने प्रदेश और राष्ट्र को विकसित करने के लिए सदा तैयार रहने की शपथ भी दिलाई गई। आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम दिवस समग्र शिक्षा अभियान के उद्देश्य, परिचय, एसएमसी का गठन, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्रावधान ,बाल अधिकार व बाल संरक्षण ,सामुदायिक सहभागिता की उपयोगिता, सामाजिक सम्परीक्षा के महत्व उसका क्रियान्वयन, अनुश्रवण, स्थानीय प्राधिकार के उत्तरदायित्व ,परिवेश की जानकारी, संसाधनों की उपलब्धता, स्कूल मेपिंग, बाल गणना, नामांकन ,विद्यालय में ठहराव ,पीएम पोषण योजना के संचालन में विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका आदि बिंदुओं पर चर्चा / परिचर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। आज के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में डिकर सिंह पडियार व हिमांशु रौतेला रहे। प्रशिक्षण में श्रीमती शोभा पन्त ,प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोर गलिया नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रही, उन्होंने बालिका शिक्षा पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को बालिका अगर शिक्षित होगी तो पूरा घर शिक्षित होगा तथा प्रत्येक अभिभावक को अनिवार्य रूप से अपनी बालिकाओं को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित भी किया गया। आज के इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से निर्मला रूवाली, उमा कार्की, गिरीश चंद्र पांडे, अनुराधा सक्सेना, शशि मर्तोलिया, गीता जन्तवाल, संगीता कोरंगा, सविता देवी, पूरनलाल कनौजिया, सपना महतोलिया, शोभा शर्मा तनुजा मेलकानी सहित विभिन्न विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कल दिनांक 28 नवंबर 2025 एवं 29 नवंबर 2025 को भी संचालित होगा।



