जन्मदिन पार्टी में फायरिंग की झूठी सूचना देने वाले सूर्या को पुलिस ने पकड़ा, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को *सोशल मीडिया अथवा डायल-112 पर भ्रामक/झूठी सूचनाएँ प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने* हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में, डॉ0जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक के मार्गदर्शन एवं श्री अमित कुमार पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.11.2025 को रात्रि कॉलर द्वारा *सातताल में बर्थ-डे पार्टी में झगड़े व फायरिंग होने तथा एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना डायल-112 पर दी गई। सूचना मिलते ही एसआई महेन्द्र राज सिंह चीता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ न कोई व्यक्ति मौजूद मिला और न ही किसी प्रकार की फायरिंग/झगड़े की घटना सत्यापित हुई। स्थानीय लोगों से पूछताछ पर विदित हुआ कि यहां जन्मदिन मना रहे 10–12 युवकों में आपस में कहासुनी हुई थी लेकिन किसी प्रकार की फायरिंग नहीं हुई। कॉलर द्वारा दी गई सूचना पूरी तरह झूठी पाई गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कॉलर अमित सिंह सूर्या निवासी सूर्यागाँव, भीमताल, नैनीताल को मौके से हिरासत में लेकर* लिखित माफीनामा प्रस्तुत करने पर उसके विरुद्ध *पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही* की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here