आनंदा एकेडमी में धूमधाम से मना बाल दिवस

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

14 नवंबर 2025 को हल्द्वानी डहरिया स्थित द आनंदा एकेडमी के प्रांगण में बाल दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम प्रबंधक महोदय भूपेंद्र बिष्ट ने पं जवाहर लाल नेहरू के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

तत्पश्चात विद्यालय के विशाल प्रांगण में बच्चों के लिए खास तौर पर लगाए गए झूले और स्वादिष्ट स्टॉल का बच्चों ने आनंद उठाया। विद्यालय द्वारा बच्चों के लिए एक दिवसीय शैक्षिणिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।प्रधानाचार्या महोदया , प्रबंधक महोदय , निर्देशिका महोदया व कक्षाध्यापकों द्वारा बच्चों के लिए खास उपहारों की व्यवस्था भी की गई थी। बच्चों के चेहरों पर इस आयोजन की खुशी साफ झलक रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here