समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम स्थित पुलिस स्टेशन में हुए ब्लास्ट में नौ लोगों की मौत हो गई है। 14 नवंबर की रात हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और पुलिस स्टेशन का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में 27 लोग घायल हैं कई लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना के पीछे दो संभावित वजहें सामने आ रही हैं। खुफिया एजेंसी इस मामले में अमोनियम नाइट्रेट की मिसहैंडिंग या आतंकी साजिश को लेकर जांच कर रही है।



