समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
परिवहन निगम के नैनीताल रीजन के काठगोदाम डिपो में तैनात विशेष श्रेणी मुकेश कुमार (35) की बीते बुधवार 22 अक्टूबर को दिल्ली से यात्रियों को लेकर नैनीताल गया और फिर हल्द्वानी वापस लौटा। ड्यूटी खत्म कर वह घर पहुंचा ही था कि उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। डिपो से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में यह दुखद खबर मिली। बताया गया कि उसके चाचा भी रुद्रपुर में रोडवेज में तैनात हैं।



