समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने तय कार्यक्रम के अनुसार 16 अक्टूबर बृहस्पतिवार को आंदोलन एक बार फिर शुरू कर दिया है। इसके तहत नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रोडवेज कर्मचारी काली पट्टी बांध धरने पर बैठे। प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारियों को समय से वेतन न मिलने, वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए नयी बसें खरीदने, कर्मचारियों के लंबित देयकों का भुगतान किए जाने जैसी मांगों को लेकर पूर्व में परिषद की ओर से रोडवेज एमडी को पत्र सौंपकर चेतावनी दी गई थी। राज्य स्थापना दिवस से आंदोलन और उग्र करने की रणनीति तैयार की जा रही है। हल्द्वानी बस अड्डे में धरना देने वालों में परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आन सिंह जीना, क्षेत्रीय मँत्री उमेश जोशी, सुरेंद्र रावत, कौशल जोशी आदि कई शामिल रहे।