डाक्टरों की तैनाती को यहां सड़क पर उतरे हजारों आक्रोशित लोग

समाचार शगुन उत्तराखंड 

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। बीती बुधवार 15 अक्टूबर को गांव-गांव से मातृशक्ति, युवा और बुजुर्ग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने चौखुटिया नगर में विशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। भीड़ ने चौखुटिया बाजार से तहसील कार्यालय तक मार्च किया और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, चिकित्सक व उपकरणों की व्यवस्था की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार 14 दिन से आंदोलनकारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं, फिर भी सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है।प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव, आपातकालीन इलाज और बच्चों के उपचार में तीमारदारों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here