समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज मंगलवार 14 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित सिटी बस सेवा का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम सर्किट हाउस से सुबह बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें रानीबाग से लामाचौड़, काठगोदाम बस स्टेशन से मुखानी बस अड्डे तथा हल्द्वानी बस स्टेशन से देवलचौड तक चलेंगी।