समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
लीलाधर सनवाल निवासी रामडी जसुवा गणेशनगर कटघरिया, मुखानी हल्द्वानी ने थाना मुखानी में तहरीर दी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी जेब से रुपए चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा FIR संख्या 225/25 धारा 305(c) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक दिनेश राणा को सुपुर्द की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। संदिग्ध की खोज बीन अथक प्रयास से आरटीओ कार्यालय के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दबोचा गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम नजरुद्दीन निवासी मुंडिया पिस्तौर, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 45 वर्ष बताया तथा स्वीकार किया कि करीब 02 हफ्ते पूर्व मुखानी चौराहे पर टेंपो में एक व्यक्ति की जेब काटी थी, जिसमें ₹20,000 मिले थे।
बरामदगी-
अभियुक्त के कब्जे से *₹5730 नगद* बरामद।
पुलिस टीम-
1. अ0उ0नि0 दिनेश राणा
2. का0 धीरज सुगड़ा



