कुमाऊं में यहां थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, पांच पुलिस कांस्टेबल निलंबित

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 

पुलिस अ​भिरक्षा से आरोपी के भागने के मामले में एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले में एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। सीओ अजय लाल साह को मामले की विभागीय जांच का जिम्मा दिया गया है। भागे हुए आरोपी का अब तक सुराग नहीं लग सका है।
विगत 17 सितंबर को कपकोट पुलिस चरस के साथ पकड़े गए दो युवकों को न्यायालय में पेशी के लिए ला रही थी। झटक्वाली के समीप एक रपटे पर वाहन की रफ्तार धीमी हुई तो दोनों युवक कूद कर भाग खड़े हुए। एक युवक साहिल को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया, जब​कि दूसरा आरोपी रोहित कुमार पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस मामले में अब एसपी घोडके ने जिम्मेदार लोगों के ​खिलाफ कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वरिष्ठ आरक्षी दलजीत सिंह, आरक्षी महेश डंगवाल, राधेश्याम लोहनी, अशोक कुमार और नवीन सिंह को निलंबित किया गया है। एसपी घोडके ने बताया कि भागे गए आरोपी के ​​खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here