समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल / जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के निर्देशन एवं सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल पारुल थपलियाल के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी द्वारा विश्व अल्जाइमर दिवस और विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर अल्जाइमर के लक्षणों कम उम्र में ही भूलने की बीमारी एवं निदान, चिकित्सकीय सलाह लेने आदि की जानकारी और विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण ( बीपी, शुगर ) और मौसमी बीमारियों ( बुखार,सर्दी,जुकाम,दर्द व आयरन,जिंक ) आदि दवाओं का निशुल्क वितरण स्वास्थ्य विभाग मोटा हल्दू के सहयोग से सी•एच•ओ• मेघा गुरुरानी की सहायता से निशुल्क वितरण दुर्गापालपुर परमा पंचायत घर (नाथूपुर चौमवाल) में किया गया । विधिक जानकारी में लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, निशुल्क विधिक सहायता और लोक अदालत, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, प्रतिकर योजना एवं रराहवीर योजना, घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम आदि की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह मलवाल, आशा सुपरवाइजर मीना मिश्रा, आशा कार्यकर्ती गीता भंडारी और विमला कपकोटी, मदन रौतेला एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल के विशेष सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन संपूर्ण किया ।