स्वर संगम स्वरांजलि-2025 में भातखंडे को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्वर संगम संगीत संस्थान हीरानगर की ओर से भारतीय संगीत के पुनरोद्धारक पं. विष्णु नारायण भातखंडे की स्मृति में “स्वर संगम स्वरांजलि-2025” का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों ने शास्त्रीय गायन, सितार, वायलिन, बांसुरी और तबला वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा और पं. भातखंडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। आचार्य हरीश चंद्र पंत द्वारा रचित लोकदेव वंदना की प्रस्तुति स्वर संगम वृंद गान दल ने दी। इसके बाद राग बिलावल, भूपाली, देश और खमाज की रचनाओं ने वातावरण को सुरमय बना दिया। बाल व युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जहां श्रोताओं का दिल जीत लिया, वहीं बांसुरी वादक निखिलेश वर्मा और तबला वादक रणविजय सिंह जैसी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। संदीप सिंह सोढी ने तीनताल की लखनऊ घराने की प्रस्तुति से तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। कार्यक्रम का समापन वायलिन वादन की सामूहिक प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें युवा कलाकारों ने राग बिलावल प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्वर संगम परिवार के आचार्यगण, विद्यार्थी, पदाधिकारी, अभिभावक और बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा नेगी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here