समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने पिथौरागड़ की लाडली मामले में पुनर्विचार याचिका के संदर्भ में किए जा रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया है। संगठन के प्रदेश प्रभारी विरेंद्र गुप्ता और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में ठोस पैरवी के साथ पुनर्विचार याचिका प्रस्तुत करे जिससे अपराधियों को कठोर दंड मिल सके और भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस पवित्र देव भूमि में ऐसे कृत्य करने से पूर्व हजार बार उसकी आत्मा कांपे।
संगठन के सभी पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से अंकिता भंडारी और ज्योति मेर मामले में भी ठोस पैरवी की मांग करते हुए कहा है कि किसी लापरवाही की वजह से अपराधी को किसी भी प्रकार से कोई राहत नहीं मिले। सरकार से न्याय की मांग करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष पुरन लाल साह प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट दीपक माहेश्वरी कुंदन बिष्ट प्रज्ञान भारद्वाज राकेश गुप्ता टीटू शकील अहमद चमन गुप्ता कुंदन रावत ललित जायसवाल रिषभ पाठक अश्मित गुजराल पंकज फुलेरा नुसरत सिद्दिकी संजय वर्मा आदि शामिल हैं।