समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के शीशमहल आई नन्हीं कली की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपी को पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से रियायत मिलने से गुस्साए लोग गुरुवार 18 सितंबर को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्र हुए और आक्रोश रैली निकाली इस दौरान कुमाऊनी कलाकार व गायक श्वेता मेहरा, इंदर आर्य आदि भी मौजूद रहे। बुद्ध पार्क से रैली निकाले जाने के दौरान लोगों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट तक निकाली गई रैली। एसडीएम कोर्ट में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश व कांग्रेसी नेता ललित जोशी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।