समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से सोमवार 15 सितंबर को लालडांठ रोड स्थित बैंक्वेट हाल में इंजीनियर्स डे धूमधाम से मनाया। इस मौके पर यशस्वी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान 50 अभियंताओं ने रक्तदान किया। महासंघ पदाधिकारियों की ओर से रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्कर आर्या व संचालन शंकर शंभू पंत व गणेश रौतेला ने किया। इस क्रम में यशस्वी म्यूजिकल ग्रुप ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रसिद्ध गायक राकेश जोशी व प्रीति ने अपनी आवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में पीसी जोशी, नवीन कांडपाल, जेएस बिष्ट, पीसी पंत, एमसी पांडे, अनूप पांडे, मनोज तिवारी, सुभाष जोशी, वाईएस रावत, सुनील कुमार, जीबी तिवारी आदि मौजूद रहे।



