माइनिंग फैक्ट्री के चेकपोस्ट पर डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, देखें वीडियो

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले में माइनिंग कंपनी के चेकपोस्ट पर खड़े डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। काशीपुर के बाजपुर रोड ग्राम परमानंदपुर के पास कैलाश रिवर माइनिंग कंपनी की चेकपोस्ट हैं। यहां पर प्रतिदिन कंपनी की ओर से खनन वाहनों की रायल्टी चैक की जाती है। इससे वहां जाम भी लगता है। बीते दिन चेकपोस्ट के पास डंपरों की कतार लगने से जाम लगा हुआ था। इसी दौरान ग्राम परमानंदपुर निवासी मोहम्मद फैजान (28) बाइक से काशीपुर से घर लौट रहा था। चेकपोस्ट के पास अचानक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आकर फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया।आक्रोशित लोगों ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस व सीओ घटना स्थल पर पहुंचे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here