बनभूलपुरा पुलिस ने नगदी समेत सट्टेबाज को दबोचा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में हल्द्वानी बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने एक अभियुक्त को 13480 रुपये बरामद कर सट्टे की खाई बड़ी करते हुए किया गिरफ्तार। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज को अपराध मुक्त बनाने के निर्देशों के अनुपालन में सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व*श में अभियुक्त रिजवान निवासी निषाद स्कूल के पास इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष को अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 13480 रू0 मय सट्टा पर्ची पैन गत्ता बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है। थाना बनभूलपुरा में FIR No-223/2025 धारा 13 जी0 एक्ट पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जगवीर सिंह, कांस्टेबल अतीक अहमद, हरीश रावत, मो.अतहर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here