उत्तराखंडHaldwani 24 घंटे में नैनीताल जिले में यहां सबसे अधिक बारिश, सड़कें भी बंद By समाचार शगुन डेस्क - September 12, 2025 0 105 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड नैनीताल जिले में बीते 24 घंटे में 3.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। नैनीताल सरोवरनगरी में सबसे अधिक 13.5 एमएम बारिश हुई है। जिले में दो मार्ग बंद हैं।