पलाश एकेडमी ने 10 रन से जीता क्रिकेट का फाइनल, पूर्व विधायक ने किया पुरस्कृत

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रुद्रपुर में स्व.पलाश राय की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के साथ-साथ समाज में आपसी सौहार्द और अनुशासन की भावना को भी बढ़ाते हैं। फाइनल मैच में पलाश एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर शानदार 193 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में खालसा क्लब की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन 10 ओवर में पूरी टीम 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार 10 रनों से जीत हासिल कर पलाश एकेडमी विजेता घोषित हुई। मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले फईद को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि आदित्य को पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि राजकुमार ठुकराल ने ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। यह न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक सद्भाव को भी मजबूत करते हैं। खेलों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। पलाश राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट इसी का सजीव उदाहरण है। मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्यजन मौजूद रहे। इनमें सौरभ राय, सीके.श शर्मा, संजय समर लोध, सांतनु मुखर्जी, निर्मल पाल, चंदन, अचिंतो, धनंजय , कमलेश सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here