एसएसपी सड़क पर उतरे, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, खुलेआम शराब पीने वाले 52 पर कार्रवाई, पांच गिरफ्तार, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

एसएसपी नैनीताल मीणा ने जनपद में अराजकतत्वों पर कसा शिकंजा

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 05 गिरफ्तार, सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 52 लोगों पर कार्यवाही,18 वाहन सीज

अपराधों पर सख्ती और जनता की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में प्रतिदिन सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। नैनीताल पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। सतर्कता बढ़ाने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने खुद आधी रात शहर में चेकिंग का निरीक्षण कर पुलिस टीम को मौके पर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध नशे की तस्करी, अपराधी गतिविधियों की रोकथाम, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे खतरों और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती से नकेल कसी जाए। पुलिस टीम द्वारा जनपद मेंकोतवाली हल्द्वानी के धोबी घाट टीपी नगर मंडी जेल रोड चौराहा ठंडी सड़क, थाना काठगोदाम- पनचक्की चौराहा, थाना मुखानी– पीली कोठी थाना बनभूलपुरा– शनि बाजार, थाना भीमताल– विकास भवन, कार्की गांव, ब्लॉक रोड, नौकुचिया ताल रोड, थाना चोरगलिया– गोलापार क्षेत्र कस्बा चोरगलियां, मल्लीताल–बारा पत्थर, रिक्शा स्टैंड, लालकुआं– थाना गेट, रेलवे तिराहा, कस्बा क्षेत्र, तल्लीताल–डांट, माल रोड, इंडिया होटल आदि स्थानों पर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 416 चालकों के विरुद्ध* कार्यवाही करते हुए *1,10,600 रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।*
बिना हेलमेट की वाहन चलाना-31, शराब पीकर वाहन चलाना-05, ओवरस्पीड- 16, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाना- 07, वाहन सीज- 18, डीएल निरस्तीकरण- 09

चेकिंग के दौरान होटल ढाबे में लोगों को शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।

*● सार्वजनिक स्थान पर नशा* करने वाले 52 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 27,750 रुपये जमा
चैकिंग का उद्देश्य है अपराधियों पर अंकुश लगाना और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना। एसएसपी ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और पुलिस पूरी निष्ठा से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।

जनता से अपील है कि वे पुलिस का सहयोग करें और सुरक्षित, शांतिपूर्ण समाज निर्माण में सहभागी बनें।*

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here