समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम वार्ड-37 हल्द्वानी में गुरुवार 28 अगस्त को प्रशासन की ओर से आयोजित जनसमस्या समाधान शिविर में तमाम लोगों ने विद्युत, सडक, पानी, स्ट्रीट लाईट, आधार कार्ड तथा राशन कार्ड से सम्बन्धित शिकायतें उठाई। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान की मौजूदगी में लगे कैंप में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर अधिकांश समस्याओं का त्वरित निदान किया गया।

वार्ड-37 की पार्षद विद्या देवी ने वार्ड न के आंतरिक मार्गों के नवनिर्माण तथा क्षतिग्रस्त सड़को को गड्ढा मुक्त करने तथा नयी स्ट्रीट लाइट लगाने तथा लो वोल्टेज से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान ज्योति नेत्रालय की ओर से लोगो के नेत्रों की जांच निशुल्क की गई।जन समाधान शिविर में भाजपा युवा नेता हृदयेश कुमार, पनराम, अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रोषपाल मौर्या, मुन्ना शुक्ला व सहित तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।