यहां बादल फटने से भारी नुकसान, घरों में घुसा मलवा, पानी में बहते नजर आए वाहन

समाचार शगुन डेस्क 

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती 22 अगस्त शुक्रवार देर रात चमोली जिले के थराली कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में बादल फटने की घटना ने हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश के साथ मलबा कई घरों में घुस गया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक थराली बाज़ार, राड़ीबगड़ और चेपडो गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कई वाहन मलबे में दब गए जबकि कई मकानों में घुसा मलबा लोगों के लिए मुसीबत बन गया. फिलहाल 2 लोग लापता हैं. उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here